ETV Bharat / state

गेहूं बेचकर घर जा रहे किसान से 95 हजार की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार - two robbers arrested in farmer robbery case

यूपी के कासगंज में सोमवार को तीन लुटेरों ने एक किसान से 95 हजार की लूट की. इसके बाद बाइक से भागने के प्रयास में लुटेरे बाइक सहित गिर पड़े. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने दो लुटेरों को धर दबोचा, लेकिन तीसरा लुटेरा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

कासगंज में किसान लूट मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार.
कासगंज में किसान लूट मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:31 AM IST

कासगंज: जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मंडी में गेहूं बेचकर वापस घर जा रहे किसान की बाइक में धक्का देकर लुटेरों ने 95 हजार की लूट की. पीड़ित किसान राजेश कुमार पुत्र पंजाबी निवासी फरौली ने बताया कि वह सहावर में गेहूं बेचकर अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी लूट को अंजाम दिया गया.

दो लुटेरे गिरफ्तार

किसान राजेश ने बताया कि वह रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर पड़ा. उन बाइक सवारों में से एक युवक मोटरसाइकिल से रुपयों का थैला उतारकर भागने लगा. लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागे लेकिन हड़बड़ाहट में आगे चलकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. उसी समय सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को धर दबोचा, लेकिन तीसरा लुटेरा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसके बाद घायल लुटेरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी ने दी जानकारी

कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि सभी लुटेरे जनपद एटा के रहने वाले हैं. तीसरे फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश के लिए भेज दी गयी है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.


पढ़ें- प्रॉपर्टी खरीदने का देख रहे हैं सपना तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है...

कासगंज: जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मंडी में गेहूं बेचकर वापस घर जा रहे किसान की बाइक में धक्का देकर लुटेरों ने 95 हजार की लूट की. पीड़ित किसान राजेश कुमार पुत्र पंजाबी निवासी फरौली ने बताया कि वह सहावर में गेहूं बेचकर अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी लूट को अंजाम दिया गया.

दो लुटेरे गिरफ्तार

किसान राजेश ने बताया कि वह रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर पड़ा. उन बाइक सवारों में से एक युवक मोटरसाइकिल से रुपयों का थैला उतारकर भागने लगा. लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागे लेकिन हड़बड़ाहट में आगे चलकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. उसी समय सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को धर दबोचा, लेकिन तीसरा लुटेरा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसके बाद घायल लुटेरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी ने दी जानकारी

कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि सभी लुटेरे जनपद एटा के रहने वाले हैं. तीसरे फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश के लिए भेज दी गयी है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.


पढ़ें- प्रॉपर्टी खरीदने का देख रहे हैं सपना तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.