कासगंज: प्रदेश भर में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब कासगंज जिले में दो और फर्जी शिक्षक मिले हैं. कई वर्षों से फर्जी दस्तावेजों पर दोनों नौकरी कर रहे थे. SIT जांच में बीएड की मार्कशीट फर्जी निकली. SIT टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज को रिपोर्ट भेजी है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करवाया है. एक फर्जी शिक्षक नीरज कुमार पुत्र भीम सिंह प्राथमिक विद्यालय बेहटा में तैनात था, जबकि दूसरा शिक्षक हरेश सिंह डागुर पुत्र हरिभान सिंह प्राथमिक विद्यालय नगला पटिया सोरों में तैनात था. अभी दो और फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर होनी है. पहले ही इन सबकी सेवा समाप्त की जा चुकी है.
कासगंज में फिर पकड़े गए 2 फर्जी शिक्षक
08:27 June 23
जांच में फर्जी पाई गई दोनों शिक्षकों की बीएड की डिग्री
08:27 June 23
जांच में फर्जी पाई गई दोनों शिक्षकों की बीएड की डिग्री
कासगंज: प्रदेश भर में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब कासगंज जिले में दो और फर्जी शिक्षक मिले हैं. कई वर्षों से फर्जी दस्तावेजों पर दोनों नौकरी कर रहे थे. SIT जांच में बीएड की मार्कशीट फर्जी निकली. SIT टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज को रिपोर्ट भेजी है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करवाया है. एक फर्जी शिक्षक नीरज कुमार पुत्र भीम सिंह प्राथमिक विद्यालय बेहटा में तैनात था, जबकि दूसरा शिक्षक हरेश सिंह डागुर पुत्र हरिभान सिंह प्राथमिक विद्यालय नगला पटिया सोरों में तैनात था. अभी दो और फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर होनी है. पहले ही इन सबकी सेवा समाप्त की जा चुकी है.