ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्करों के पैर में लगी गोली, तीन मौका पाकर हुए फरार - ढोलना थाना पुलिस

यूपी के कासगंज में देर रात पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़. ढोलना थाना पुलिस की गोली लगने से दो गो तस्करों हुए घायल. घायल तस्करों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती.

गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़.
गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़.
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 12:24 PM IST

कासगंजः जिले में देर रात गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायिरंग में दो गोतस्करों के पैर गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य गो तस्करों मौके से भागने में सफल रहे. पकड़े गए गोतस्करों के पास से तमंचा, कारतूस, दो गाय और टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस ने बरामद की है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने मौके का मुआयना कर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी.

गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़.

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि ढोलना थाना क्षेत्र में मारहरा रोड पर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी एक टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. जब पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो टाटा 407 में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में बदमाशों पर जबाबी फायरिंग की. पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में रमजानी ओर राशिद नाम के दो बादमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करके इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वही पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही एक अन्य फकरुद्दीन नाम के बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से तीन बदमाश भाग जाने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें-UPTET paper leak: परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए दो बदमाश रमजानी ओर राशिद कासगंज जनपद की कोतवाली के नदरई के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जबकि तीसरा बदमाश फकरुद्दीन जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं, फरार गो तस्कर भी नदरई कासगंज के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

कासगंजः जिले में देर रात गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायिरंग में दो गोतस्करों के पैर गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य गो तस्करों मौके से भागने में सफल रहे. पकड़े गए गोतस्करों के पास से तमंचा, कारतूस, दो गाय और टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस ने बरामद की है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने मौके का मुआयना कर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी.

गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़.

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि ढोलना थाना क्षेत्र में मारहरा रोड पर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी एक टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. जब पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो टाटा 407 में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में बदमाशों पर जबाबी फायरिंग की. पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में रमजानी ओर राशिद नाम के दो बादमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करके इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वही पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही एक अन्य फकरुद्दीन नाम के बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से तीन बदमाश भाग जाने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें-UPTET paper leak: परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए दो बदमाश रमजानी ओर राशिद कासगंज जनपद की कोतवाली के नदरई के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जबकि तीसरा बदमाश फकरुद्दीन जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं, फरार गो तस्कर भी नदरई कासगंज के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.