कासगंज: जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करते समय अपने साथी को बचाने के चलते दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हृदय विदारक इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
गंगा में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
घटना कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट की है. जहां शनिवार सुबह ग्राम पंचायत छितैरा के गांव बहरोजपुर के रहने वाले तीन युवक गंगा नहाने के लिए पहुंचे थे. गंगा में स्नान करते समय राहुल पुत्र ओमवीर, सचिन पुत्र श्यामवीर और सुरजीत गहरे पानी में चले गए. तभी अचानक सुरजीत डूबने लगा. सुरजीत को डूबता देख सचिन और राहुल उसे बचाने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद सुरजीत तो सकुशल गंगा से बाहर निकल आया, लेकिन राहुल और सचिन गंगा के गहरे गड्ढे में फंस गए और डूब गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गोताखोरों की मदद से शवों को निकाला गया बाहर
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कादरगंज गंगा घाट चौकी प्रभारी महावीर सिंह और क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत, सिकंदरपुर वैश्य थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव बहरोजपुर लाया गया हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-सीएमओ के साथ मिलकर दलाल करता था कालाबाजारी, एसडीएम ने छापेमारी कर डीएम को भेजी रिपोर्ट
जानकारी करने पर पता चला कि मृतक सचिन व राहुल चचेरे भाई थे और दोनों दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे. जो कोविड-19 के चलते गांव आए थे कि आज अचानक यह हादसा हो गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.