कासगंज: योग गुरू बाबा रामदेव शुक्रवार की शाम कासगंज पहुंचे. यहां उन्होंने बिना नाम लिए रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले नेताओं को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिनके मन में खोट है. उनको ही रामचरित मानस में खोट दिखाई दे रहा है.
योग गुरू बाबा रामदेव का कासगंज में प्रथम बार आगमन हुआ. बाबा रामदेव कासगंज के बारह पत्थर मैदान में 8 से लेकर 10 अप्रैल तक निःशुल्क योग शिविर लगाकर आम जनमानस को योग कराएंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कासगंज की जनता को एलोपैथिक दवाओं से छुटकारा दिलाकर योग से निरोग रहने के लिए गुरुमंत्र देंगे. वहीं,
रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनके मन में खोट है, उनको रामचरित मानस में भी खोट नजर आता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के सभी ग्रंथों में समानता, एकता और विश्व बंधुत्व की बात कही गयी है. 4 वेद और दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भागवत गीता पुराण पढ़े हैं, उनका भी सार यही है. उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि पुराणों से लेकर के हमारे बहुत से शास्त्रों में भी मिलावट हुई है. इनका भी संशोधन होना चाहिए.
आपको बता दें कि 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बाबा रामदेव कासगंज में तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयोजित कर कासगंज के लोगों को योग सिखाएंगे. इसके अलावा भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 अप्रैल को एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. साथ ही 8 अप्रैल को ही विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं संस्कार निर्माण हेतु एक सत्र का भी आयोजन होगा. वहीं 9 अप्रैल को प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर सनातन संगीत संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगी.