ETV Bharat / state

Kasganj News: कलश विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत - कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

कासगंज में घाट से कलश विसर्जित कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:48 PM IST

कासगंज: जिले में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. भागवत कथा की समाप्ति पर कलश विसर्जन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक किशोरी की मौत हो गई. तो वहीं, ट्रॉली के नीचे दबने से 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. पूरी घटना थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम तरसी मोड़ की है.

ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु गुरुवचन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम टीका नगला में श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति के बाद कलश विसर्जन के लिए सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर गए हुए थे. घाट पर कलश विसर्जन कार्यक्रम के बाद टीका नगला वापस आते समय पर ग्राम तरसी मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक 14 वर्षीय किशोरी मोनिका पुत्री चोब सिंह निवासी टीका नगला की मौत हो गई.

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 14 लोग ट्रॉली के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को पटियाली सीएचसी भिजवाया. जिसमें चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर की गई 14 वर्षीय किशोरी मोनिका पुत्री चोब सिंह की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:Road Accident In Banda: ऑटो और कार में आमने-सामने भिड़ंत, 2 लोगों की मौत और 6 घायल

कासगंज: जिले में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. भागवत कथा की समाप्ति पर कलश विसर्जन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक किशोरी की मौत हो गई. तो वहीं, ट्रॉली के नीचे दबने से 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. पूरी घटना थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम तरसी मोड़ की है.

ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु गुरुवचन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम टीका नगला में श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति के बाद कलश विसर्जन के लिए सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर गए हुए थे. घाट पर कलश विसर्जन कार्यक्रम के बाद टीका नगला वापस आते समय पर ग्राम तरसी मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक 14 वर्षीय किशोरी मोनिका पुत्री चोब सिंह निवासी टीका नगला की मौत हो गई.

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 14 लोग ट्रॉली के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को पटियाली सीएचसी भिजवाया. जिसमें चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर की गई 14 वर्षीय किशोरी मोनिका पुत्री चोब सिंह की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:Road Accident In Banda: ऑटो और कार में आमने-सामने भिड़ंत, 2 लोगों की मौत और 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.