कासगंज: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आते हैं. इमानदारी से की हुई मेहनत जाया नहीं जाती. यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है जनपद के मेधावी छात्र आयुष तिवारी पर, जिसने इंटरमीडिएट परीक्षा में 83% अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया. जिसके चलते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयुष को 25,000 का चेक, एक टैबलेट फोन के अलावा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढे़ं:- शिक्षकों ने किया प्रेरणा लोकेशन ऐप का विरोध, कहा- ऐप से निजता हो रही भंग
मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान
- गंजडुंडवारा के इंटरमीडिएट के छात्र आयुष तिवारी ने लगन से पढ़ते हुए परीक्षा में 83% अंक प्राप्त किया.
- मुख्यमंत्री ने आयुष को रविवार को लखनऊ में ₹25000 का चेक, एक मेडल, प्रशस्ति पत्र और टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया.
- आयुष का परिवार उसकी सफलता पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है
- आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया.
मैं बाकायदा पढ़ाई का एक चार्ट तैयारी करता था. उसी के हिसाब से पढ़ाई करता था. आप जहां भी दे अपना 100% दे चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर पढ़ाई का किसी कार्य को आधा अधूरा न करें.
-आयुष तिवारी -छात्र