कासगंजः जिले में पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में पिछले दिनों सिपाहियों पर हमला कर राइफल और कारतूस छीनने वाला एक आरोपी आरोपी पवन पुत्र श्याम वीर गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, आरोपी के पास से छीनी गई इंसास राइफल भी बरामद हुई है.
बता दें कि विगत 18 अगस्त को देर रात करीब 3:00 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र में होंडा सीआरवी सवार बदमाशों ने कासगंज सोरों रोड पर अमेज़न स्टोर का शटर काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान बाद कोबरा पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे थे और बदमाशों को टोका था. जिसके बाद बदमाशों ने कोबरा सिपाहियों पर हमला बोलते हुए सिपाही अभिषेक प्रताप से 20 कारतूस सहित इंसास राइफल छीन ली थी. जिसके बाद से लगभग आधा दर्जन टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थी.
इसे भी पढ़ें-कासगंज में बदमाशों ने कोबरा टीम पर किया हमला, सिपाही की इंसास राइफल छीनकर भागे
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में पुलिस और एसओजी की टीम ने कछला गंगा क्षेत्र गोला कुआं के निकट आरोपियों जानकारी होने पर घेराबंदी की. खुद को घिरता हुआ देख आरोपी भागने लगे. इस दौरान पुलिस की गोली पवन पुत्र श्यामवीर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वही दो बदमाश श्यामवीर और रूबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप ने रूबी को गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश पवन के पास से सिपाही से छीनी गई इंसास राइफल भी पुलिस ने बरामद की है.