कासगंज: जनपद में चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सहावर कोतवाली क्षेत्र के रानी अबंती बाई नगर एटा रोड का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया.
तेल से लेकर घरेलू सामान तक उठा ले गए चोर
रविवार रात कस्बा के रानी अबंती बाई नगर में किसान ट्रेडिंग कंपनी नाम से ओम प्रकाश की गल्ले की आढ़त के जंगले को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए. चोरों ने दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर बारह हजार की नकदी चुरा ली. वहीं प्रवेश कुमार उर्फ पप्पू हलवाई की दुकान का ताला तोड़कर सात हजार की नकदी चुरा ले गए. घनश्याम के घर से घरेलू सामान व गुड्डो देवी के बंद मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान व तीन हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए. इसके अलावा एटा रोड स्थित अमान की आटा चक्की व एक्सपेलर के कारखाने का ताला तोड़कर चोर सात हजार रुपए की नकदी व तेल का पन्द्रह किलो टीन चुरा ले गए. वहीं मां जगदम्बा ऑयल एजेंसी के संजीव गुप्ता उर्फ गुड्डू भैया के फाटक का ताला तोड़कर दो कैन में रखा बीस लीटर कैरोसिन चोर चुरा ले गए.
पुलिस ने मौके पर किया मुआयना
सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे सिटी इंचार्ज नरसिंह यादव ने मौके पर मुआयना किया है. एक ही रात में चोरों की बारात ने आधा दर्जन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.