कासगंजः जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांवों में एक ही रात अज्ञात चोरों (Theft in Kasganj) ने दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. वहीं, एक गांव में चोरी का विरोध करने पर चोरों ने गृह स्वामी को गोली मार दी. इससे गृह स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत गंभीर देखते हुए गृह स्वामी को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिढ़पुरा थाना (Sidhpura police station) क्षेत्र के दो गांव भुजपुरा और नाथपुरा में गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि रात अज्ञात चोरों ने चोरी की दो वारदात अंजाम दी. वहां भुजपुरा गांव में चोरों ने विनोद कुमार मिश्रा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. विनोद कुमार के जागने पर उन्होंने चोरों का विरोध किया. इस पर चोरों ने विनोद मिश्रा को गोली मार दी. परिजनों ने घायल विनोद को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया.
वहीं, दूसरे गांव नाथपुर में मनोज कुमार लोधी के यहां चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद चोर मौके से फरार हो गए. एक ही रात एक ही थाना क्षेत्र में दो चोरी और चोरी का विरोध करने पर गोली मारने की वारदात से पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी पटियाली राम कृष्ण तिवारी (Circle Officer Patiali Ram Krishna Tiwari) ने बताया कि चोरी की वारदात के समय एक व्यक्ति विनोद मिश्रा को गोली लगी है. घटनास्थल पर तत्काल पुलिस बल, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. यहां मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. घटना की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर और तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.