कासगंज : जिले में किशोर ने तमंचे से फायरिंग कर एक ही परिवार के दो नाबालिग बच्चों और दो युवकों को घायल कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं हाथ में तमंचा लिए आरोपी किशोर का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह पुराना बताया जा रहा है.
मामला कासगंज की अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मइयां का है. यहां के सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी गांव के ही सतीश और उसके परिवार के लोगों ने आकर कहा कि तुम प्लास्टिक की डिब्बी बनाने का काम नहीं करोगे. तत्काल मशीन बंद कर दे. इस पर पीड़ित ने मना किया तो उन्होंने अपने नाबालिग बेटे को उकसाया. जिसके बाद किशोर ने गाली गलौज करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी. इसमें नाबालिग बच्ची, राघवेंद्र (19), राहुल (19) और अमन (18) पैर में गोली लगने से घायल हो गए. फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष यतींद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों सतीश चंद्र, अरविंद, श्याम सिंह को गिरफ्तार करते हुए किशोर को हिरासत में लिया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि दो पक्षों में प्लास्टिक की डिब्बी बनाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद फायरिंग की गई. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 4 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : दूधिया करता था भतीजी से बात, चाचा ने चाकू से गोदकर मार डाला