कासगंज: जिले में कासगंज कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां खेल-खेल में हुए मामूली विवाद में एक बच्चे ने 5 वर्षीय मासूम पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला कासगंज कोतवाली की नवाब गली मुहल्ला कायस्थान का है.
- निवासी लकी के 5 वर्षीय पुत्र शाकिर ने खेल-खेल में पड़ोसी के बच्चे हमजा की छोटी बहन को मार दिया था.
- छोटी बहन को मारने के कारण हमजा ने शाकिर पर चाकू से हमला कर दिया.
- हमजा ने शाकिर पर चाकू से गले और पेट पर कई वार किये और फरार हो गया.
- गंभीर हालत में शाकिर को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
- डॉक्टरों ने शाकिर को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर सप्ताह: आज टूरिस्टों को ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर मिलेगी फ्री एंट्री
बच्चों में विवाद के बाद एक बच्चे ने नुकीली चीज से 5 वर्षीय बच्चे पर वार कर दिया था. बच्चे की पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वार करने वाले बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुशील चंद्रभान, एसपी