कासगंज: यूपी के कासगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दस्तक दे रहे हैं. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता भी चुनावी समर में कूद पड़े हैं. कुछ नेता पंचायत चुनाव के बहाने 2022 में होने विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं तो कई फिर से अपनी किस्मत अजमाने में जुटे हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी नेता किरण यादव से बातचीत की.
'योगी सरकार में जनता परेशान'
एटा लोकसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंअर देवेंद्र सिंह यादव की बेटी और पटियाली विधानसभा 2017 के चुनावों में दूसरे नंबर पर रहीं किरण यादव भी इस समय लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं. पंचायत चुनावों के बहाने वो 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए जमीन तैयार कर रहीं है. ईटीवी भारत से सपा नेता किरण यादव ने कहा कि आज क्षेत्र में जनता परेशान है. मंहगाई बढ़ने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बदहाल व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा है.
'प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं'
पंचायत चुनाव के बहाने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा नेता किरण यादव ने बताया कि आज प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
इसे भी पढे़ं- गोरखपुर में सीएम योगी ने अभ्युदय योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद