कासगंज: यूपी के कासगंज में बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता हसरत उल्लाह शेरवानी को अपर जिला जज गगनदीप भारती ने थाने में घुसकर पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति को पीटने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है.
आपको बता दें कि 22 मई 2011 में कासगंज के थाना ढोलाना में हवालात के अंदर घुस कर तत्कालीन बसपा विधायक हसरत उल्ला शेरवानी ने छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस हिरासत में बंद एक व्यक्ति शमशाद के साथ मारपीट की थी, वहीं शमशाद का आरोप था कि विधायक मेरी हत्या भी कर सकते थे.