ETV Bharat / state

कासगंज में पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की हत्या, दारोगा घायल - कासगंज में दारोगा घायल

कासगंज में पुलिस टीम पर हमला
कासगंज में पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 11:00 PM IST

22:08 February 09

सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई थी टीम

कासगंजः जिले के सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. इस दौरान आरोपियों ने दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र को बंधक बनाकर जमकर पीटा. इस हमले में सिपाही की मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. घायल दारोगा को आगरा रेफर किया गया है. मौके पर एसपी मनोज कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा सहित कई थानों की फोर्स और पीएसी बल मौजूद है. वहीं इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता और आश्रित को नौकरी देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने मृतक सिपाही के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

कठोर कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब और सख्त कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल पुलिसकर्मी के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं. 
 

22:08 February 09

सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई थी टीम

कासगंजः जिले के सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. इस दौरान आरोपियों ने दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र को बंधक बनाकर जमकर पीटा. इस हमले में सिपाही की मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. घायल दारोगा को आगरा रेफर किया गया है. मौके पर एसपी मनोज कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा सहित कई थानों की फोर्स और पीएसी बल मौजूद है. वहीं इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता और आश्रित को नौकरी देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने मृतक सिपाही के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

कठोर कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब और सख्त कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल पुलिसकर्मी के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं. 
 

Last Updated : Feb 9, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.