कासगंज : दो अलग-अलग जगहों पर हुए गोलीकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गोली कांड की दोनों घटनाओं में 2 लोग घायल हुए हैं.जिसमें एक की हालत काफी गंभीर है उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गोली कांड की पहली घटना : दरअसल रविवार कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ततारपुर के काशीराम आवासीय कॉलोनी के निकट गंग नहर के किनारे राहगीरों को एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसके हालत की गंभीरता को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम रविंद्र है और वह एटा के थाना मिरहची के ग्राम मोहम्मदपुर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: प्रधान और पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों के खदेड़ने पर भागे हमलावर
गोलीकांड की दूसरी घटना : वहीं दूसरी घटना कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के निकट की है जहां नन्नू तिवारी उर्फ नन्हे को एक व्यक्ति ने गोली मार दी. गोली नन्हे के पैर में लगी जिसे स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. कासगंज सदर के क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि ततारपुर गोलीकांड में हमलावर का पता नहीं लग पाया है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है. जबकि सोरों में हुए गोलीकांड में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. सोरों वाले मामले में कस्बे के ही एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप