कासगंज: यहां की कुढ़ा ग्राम पंचायत में घोटाला सामने आया है. जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव ने बिना सड़क की इंटरलॉकिंग बनवाए और बिना पौधे लगाए ही खाते से 3.20 लाख रुपये निकाल लिये. जांच अधिकारी ने भी सरकारी काम में धांधली की बात स्वीकार की.
कासगंज के पटियाली ब्लॉक में कुढ़ा ग्राम पंचायत है. यहां पर तैनात पंचायत सचिव सौराष्ट्र सोनकर ने ग्राम पंचायत के खाते से 22 नवंबर 2020 में 3.20 लाख रुपये सड़क पर होने वाली इंटरलॉकिंग के लिए निकाल लिए थे. ये काम अब तक नहीं हुआ. पंचायत सचिव की धांधली का खुलासा सोशल ऑडिट की टीम की जांच में हुआ.
जांच अधिकारी विशाल पांडे ने बताया कि एक इंटरलॉकिंग के काम में पीली ईंट का प्रयोग किया गया, जबकि बिल में अव्वल ईंट के पैसे लिखे गए. साथ ही किसी भी इंटरलॉकिंग के कार्य के बेस में गिट्टी का प्रयोग नहीं किया गया है.
सोशल ऑडिट टीम के मुख्य जांच अधिकारी बीआरपी विशाल पांडे ने कहा कि कागजों में गांव में कराए गए वृक्षारोपण के कार्य में 500 पौधे पांच खेतों में लगाए गए हैं और एक पौधे की कीमत 80 रुपये दर्शाई गई है. वहीं मौके पर जब जांच की गयी, तो पाया गया कि 10 से 15 पौधों की ही रोपाई की गयी थी. जांच में यह सभी तथ्य सही पाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप