कासंगज: आगामी 2022 विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. आखिर 2022 के चुनावों में जनता किसके सर ताज बांधेगी और किसे यूपी की बागडोर सौंपेगी यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम यूपी के कासगंज जनपद की पटियाली विधानसभा (Patiali assembly seat of Kasangaj) में पहुंची और यहां की जनता का मूड जाना. ईटीवी भारत की टीम कासगंज की पटियाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां वर्तमान में भाजपा के विधायक ममतेश शाक्य (BJP MLA Mamtesh Shakya) हैं.
इससे पूर्व 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां समाजवादी पार्टी की जीनत खान (Zeenat Khan of Samajwadi Party) जीती थीं. वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में यादव और मुस्लिम मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. जिससे सपा यहां भाजपा को जबरदस्त टक्कर देती दिखाई दे रही है. आज ईटीवी भारत ने पटियाली नगर के मुख्य चौराहे से जनता के चुनावी मूड को जाना.
कहीं लोग अखिलेश यादव के शासनकाल की तारीफ करते नजर आए तो कुछ लोग योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की. वहीं कुछ लोग किसी राजनीतिक पार्टी को महत्व न देकर व्यक्ति विशेष को वोट देने की बात कहते दिखाई दिए. पटियाली के रहने वाले मोहम्मद रफीक ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से विधायक रहीं जीनत खान को ही वोट देंगे. अगर वे निर्दलीय भी खड़ी होती हैं तो उन्हें अच्छे वोट पड़ेंगे.
वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक एक व्यक्ति ने कहा कि 2022 में बाबा जी फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बना रहे हैं. इस विधानसभा से भाजपा से कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़े वे उसे भी वोट करेंगे. इधर, सब्जी विक्रेता मोहम्मद तौहीद अखिलेश यादव के मुरीद दिखे और सपा की सरकार बनने की बात कहते नजर आए. साथ ही सब्जी खरीद रही एक महिला स्वाथ्यकर्मी ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मुख्य चौराहे से जनता की राय जानने के बाद ईटीवी भारत की टीम पटियाली के प्रमुख मार्केट में पहुंची और कुछ व्यापारियों से भी बातचीत कर चुनावी हवा का रुख भांपने की कोशिश की. खैर, यहां भाजपा समर्थकों की संख्या अधिक रही और वे दोबारा सूबे में योगी सरकार चाहते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप