कासगंज: जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र एसडीएम को सौंपा. धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
- सपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
- पूर्व सांसद एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
- इस मौके पर दोनों शीर्ष नेताओं ने प्रदेश की वर्तमान कानून-व्यवस्था के खिलाफ सरकार को जमकर कोसा.
- इसके साथ ही सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जमकर भर्त्सना करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया.
: