ETV Bharat / state

Road Accident In Kasganj: सड़क हादसे में बिजलीकर्मी की मौत, 6 माह पूर्व हुई थी शादी - कासगंज सड़क हादसे में बिजलीकर्मी की मौत

कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक वाहन ने बाइक सवार विद्युतकर्मी को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. अभी 6 माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी.

कासगंज
कासगंज
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 6:27 AM IST

कासगंज: पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौटते समय बाइक सवार विद्युतकर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन रफूचक्कर हो गया. लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल विद्युतकर्मी को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि कासगंज शहर का रहने वाला 30 वर्षीय भवानी सिंह पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर कैशियर के पद पर तैनात था. पटियाली कस्बे में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. शुक्रवार रात विद्युतकर्मी भवानी सिंह दरियावगंज ड्यूटी करके वापस पटियाली आ रहा था. इसी दौरान पटियाली दरियावगंज मार्ग बाईपास तिराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भवानी सिंह को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके चलते भवानी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल भवानी सिंह को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक की पत्नी पूजा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि अभी 6 माह पूर्व ही विद्युतकर्मी भवानी सिंह की शादी पूजा के साथ हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Sambhal Viral Video : संभल में चलती कार की छत पर बैठकर युवक ने की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल

कासगंज: पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौटते समय बाइक सवार विद्युतकर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन रफूचक्कर हो गया. लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल विद्युतकर्मी को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि कासगंज शहर का रहने वाला 30 वर्षीय भवानी सिंह पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर कैशियर के पद पर तैनात था. पटियाली कस्बे में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. शुक्रवार रात विद्युतकर्मी भवानी सिंह दरियावगंज ड्यूटी करके वापस पटियाली आ रहा था. इसी दौरान पटियाली दरियावगंज मार्ग बाईपास तिराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भवानी सिंह को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके चलते भवानी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल भवानी सिंह को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक की पत्नी पूजा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि अभी 6 माह पूर्व ही विद्युतकर्मी भवानी सिंह की शादी पूजा के साथ हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Sambhal Viral Video : संभल में चलती कार की छत पर बैठकर युवक ने की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.