ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - दुष्कर्म आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

कासगंज में दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार (Rape Accused arrested in Encounter) किया गया. बदमाश पर पहले से 12 मुकदमे दर्ज हैं.

दुष्कर्म आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
दुष्कर्म आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 6:16 PM IST

दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

कासगंज: जनपद में रविवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. आरोपी फरार चल रहा था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल, रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी जाहिद उर्फ जग्गा कासगंज के ततारपुर में मौजूद है. जग्गा गौकशी, राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित, गुंडा एक्ट सहित लगभग 12 मुकदमों में आरोपी है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने ततारपुर क्षेत्र को घेर लिया. अचानक बाइक से एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया. लेकिन, पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई.

इसमें बदमाश जाहिद उर्फ जग्गा के दाहिने पैर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल जग्गा को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, 3 खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर पॉक्सो एक्ट सहित एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश जाहिद उर्फ जग्गा 25000 रुपये का इनामी भी है. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. रविवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: कारोबारी के घर लूट और हत्या का आरोपी फारुख एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी

यह भी पढ़ें: मथुरा में रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी, 18 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

कासगंज: जनपद में रविवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. आरोपी फरार चल रहा था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल, रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी जाहिद उर्फ जग्गा कासगंज के ततारपुर में मौजूद है. जग्गा गौकशी, राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित, गुंडा एक्ट सहित लगभग 12 मुकदमों में आरोपी है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने ततारपुर क्षेत्र को घेर लिया. अचानक बाइक से एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया. लेकिन, पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई.

इसमें बदमाश जाहिद उर्फ जग्गा के दाहिने पैर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल जग्गा को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, 3 खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर पॉक्सो एक्ट सहित एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश जाहिद उर्फ जग्गा 25000 रुपये का इनामी भी है. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. रविवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: कारोबारी के घर लूट और हत्या का आरोपी फारुख एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी

यह भी पढ़ें: मथुरा में रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी, 18 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.