ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव: पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, DM-SP ने किया निरीक्षण - कासगंज खबर

कासगंज में 1 दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए प्रशासन की कड़ी निगरानी में पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. डीएम-एसपी ने रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियों का से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:02 PM IST

कासगंज: 1 दिसंबर को होने वाले शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए मतदान के चलते प्रशासन की कड़ी निगरानी में सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. वहीं डीएम-एसपी ने रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियों का बारीकी से निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाली सामग्री का भी निरीक्षण किया.

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.

डीएम-एसपी ने दिए निर्देश
आगरा खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कड़ी प्रशासनिक निगरानी में पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर के साथ पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना की गईं. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ मौके पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण किया. डीएम-एसपी ने अधिकारियों को रवानगी से पूर्व आवश्यक मतदान सामग्री भलीभांति चैक करने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था चाक चौबंद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों पर मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिये समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता से निभाए. जनपद कासगंज में 14 मतदान केन्द्र स्नातक तथा 8 मतदान केन्द्र शिक्षक निर्वाचन सहित कुल 22 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें जनपद के कुल 11508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है. मतदान व्यवस्थाओं के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.

पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे वीडियोग्राफर
डीएम ने कहा कि मतदान के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे. सभी मतदान केेंद्रों पर मतदाताओं को लाइन में खड़े होने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु गोले बनाए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों को सैनिटाइज कराया गया है तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता हेल्प डेस्क के साथ ही कोविड हेल्प डेस्क एवं थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

वहीं जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार यूपी विधान परिषद के आगरा खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष संचालित किया गया है. जिसका फोन नं. 05744-272027 और 272028 एवं मोबाइल नं. 9528972258 है.

कासगंज: 1 दिसंबर को होने वाले शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए मतदान के चलते प्रशासन की कड़ी निगरानी में सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. वहीं डीएम-एसपी ने रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियों का बारीकी से निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाली सामग्री का भी निरीक्षण किया.

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.

डीएम-एसपी ने दिए निर्देश
आगरा खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कड़ी प्रशासनिक निगरानी में पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर के साथ पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना की गईं. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ मौके पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण किया. डीएम-एसपी ने अधिकारियों को रवानगी से पूर्व आवश्यक मतदान सामग्री भलीभांति चैक करने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था चाक चौबंद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों पर मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिये समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता से निभाए. जनपद कासगंज में 14 मतदान केन्द्र स्नातक तथा 8 मतदान केन्द्र शिक्षक निर्वाचन सहित कुल 22 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें जनपद के कुल 11508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है. मतदान व्यवस्थाओं के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.

पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे वीडियोग्राफर
डीएम ने कहा कि मतदान के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे. सभी मतदान केेंद्रों पर मतदाताओं को लाइन में खड़े होने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु गोले बनाए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों को सैनिटाइज कराया गया है तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता हेल्प डेस्क के साथ ही कोविड हेल्प डेस्क एवं थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

वहीं जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार यूपी विधान परिषद के आगरा खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष संचालित किया गया है. जिसका फोन नं. 05744-272027 और 272028 एवं मोबाइल नं. 9528972258 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.