कासगंजः जनपद की सोरों कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चौकी इंचार्ज अनिल सारस्वत ने बूढ़ी गंगा पुलिया के समीप यूकेलिप्टस के बाग में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान लगभग एक दर्जन बने-अधबने असलहों के अलावा भारी मात्रा में असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही असलहे बनाते हुए एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
सदर सीओ आरके तिवारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सोरों क्षेत्र की बूढ़ी गंगा पुलिया के समीप यूकेलिप्टस के बाग में अवैध असलहा फैक्ट्री का कार्य जोरशोर से चल रहा है. पुलिस ने छापामार कर मौके से मुंशीलाल निवासी सियारपुर थाना सोरों को गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही उसके कब्जे से चार बने और दस अधबने असलहों के अलावा भारी मात्रा में असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जहां-जहां असलहों की सप्लाई की है. उन लोगों के नाम संज्ञान में आएंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.