कासगंज: इस समय कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 हजार से ज्यादा हो चुका है. वहीं संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी के चलते जिले में लॉकडाउन के 15वें दिन नगर का रियलिटी चेक किया गया. बुधवार को 15 वें दिन पुलिस और प्रशासन एक्शन में नजर आए.
एक बाइक पर दो लोगों के चलने पर काटा चालान
जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के 15वें दिन नगर का रियलिटी चेक किया. जहां पुलिस ने सडकों पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी कर दी. साथ ही जगह-जगह बैरियर लगाकर आने-जाने वालों को रोक कर पूछताछ कर रही है और बिना मतलब घर से निकलने वाले लोगों को समझा-बुझाकर उनसे घर में रहने की अपील कर रही है. वहीं पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले लोगों और एक बाइक पर दो लोगों के चलने पर उनका चालान भी काटा है.
साथ ही पुलिस-प्रशासन ने जनपद के सभी बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं जगह-जगह चौकिया बनाई गई है. साथ ही खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामानों के वाहनों को कड़ी पूछताछ और जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.