ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षक के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा, इनामी बदमाश गिरफ्तार - कासगंज पुलिस

कासगंज में रिटायर्ड शिक्षक के साथ लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले से भी लूट के एक मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने लूट के सामान के साथ मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:37 PM IST

कासगंज: जिले में रिटायर्ड शिक्षक जितेंद्र पाल पांडेय के साथ हुई दिनदहाड़े लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार करने के साथ ही मोटरसाइकिल और लूटी गयी नकदी भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: ग्रामीणों को बिजली घर का घेराव करना पड़ा महंगा, लाइनमैन ने थाने में दी तहरीर

बैग लेकर हुए थे फरार

जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र की गुड़ मण्डी में 8 जून 2021 को रिटायर्ड शिक्षक जितेन्द्र पाल पांडेय पुत्र मुन्नालाल पाण्डेय आर्यावर्त बैंक शाखा अमांपुर से 50 हजार रुपये निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे जितेंद्र पाल का पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये थे.

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ा

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने क्षेत्राधिकारी सहावर शैलेन्द्र कुमार परिहार के नेतृत्व में सर्विलांस तथा थानास्तर की पुलिस टीमें गठित की थी. टीम ने बैंक के अंदर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर लुटेरे को खोज निकाला और गुरुवार सुबह घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को धर दबोचा. पकड़े गए लुटेरे शनी उर्फ भोला पुत्र वेदप्रकाश उर्फ मुन्नालाल निवासी नगला गढी थाना अमांपुर और मुकेश उर्फ मुक्का पुत्र श्रीराम निवासी शेरपुर थाना अमांपुर के रूप में हुई.

वांछित था आरोपी

अभियुक्त सनी उर्फ भोला ने विगत दिनों थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में पेट्रोल पम्प कर्मी के साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया था, जिसमें वह वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर और लूट के रुपयों में से 20 हजार नकद सहित पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

कासगंज: जिले में रिटायर्ड शिक्षक जितेंद्र पाल पांडेय के साथ हुई दिनदहाड़े लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार करने के साथ ही मोटरसाइकिल और लूटी गयी नकदी भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: ग्रामीणों को बिजली घर का घेराव करना पड़ा महंगा, लाइनमैन ने थाने में दी तहरीर

बैग लेकर हुए थे फरार

जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र की गुड़ मण्डी में 8 जून 2021 को रिटायर्ड शिक्षक जितेन्द्र पाल पांडेय पुत्र मुन्नालाल पाण्डेय आर्यावर्त बैंक शाखा अमांपुर से 50 हजार रुपये निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे जितेंद्र पाल का पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये थे.

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ा

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने क्षेत्राधिकारी सहावर शैलेन्द्र कुमार परिहार के नेतृत्व में सर्विलांस तथा थानास्तर की पुलिस टीमें गठित की थी. टीम ने बैंक के अंदर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर लुटेरे को खोज निकाला और गुरुवार सुबह घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को धर दबोचा. पकड़े गए लुटेरे शनी उर्फ भोला पुत्र वेदप्रकाश उर्फ मुन्नालाल निवासी नगला गढी थाना अमांपुर और मुकेश उर्फ मुक्का पुत्र श्रीराम निवासी शेरपुर थाना अमांपुर के रूप में हुई.

वांछित था आरोपी

अभियुक्त सनी उर्फ भोला ने विगत दिनों थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में पेट्रोल पम्प कर्मी के साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया था, जिसमें वह वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर और लूट के रुपयों में से 20 हजार नकद सहित पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.