कासगंज : पुलिस ने मक्के के खेत में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई अवैध तमंचे, रायफल व अर्द्ध निर्मित हथियारों सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिरों को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कासगंज जिले के कई इलाकों में अवैध हथियार बनाए जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के चन्दनपुर घटियारी गांव के पास अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इसमें पता चला कि हसमुद्दीन नाम का व्यक्ति मक्के के खेत में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा है.
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान शंकरपाल पुत्र हीरालाल निवासी उर्कुरी थाना सोरों और सोनू पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम चन्दनपुर घटियारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों शातिरों के पास से 12 बोर की 2 रायफल, 1 पौनिया 12 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर और भारी मात्रा में आधे बने हथियार बरामद किए हैं. इसके अलावा असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि जनपद की पुलिस ने बीते दिनों कई स्थानों से अवैध असलहा बनाने वाले शातिरों को पकड़ा है.पिछले दिनों पुलिस ने सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में कारतूस बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी थी.
इसे पढ़ें - ज्ञानवापी मामला: वकील कमिश्नर बदलने की याचिका पर 10 मई को होगा फैसला