कासगंज: जनपद में रविवार को पुलिस ने 80 किलो गोमांस के साथ 4 गोमांस तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गोमांस तस्करों के पास से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. बता दें कि दबिश के दौरान एक गोमांस तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तालश कर रही है.
थाना सहावर क्षेत्र की नवाबगंज चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेंहटा चौराहे के पास स्थित दिवारी लाल के आम के बाग में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर एसआई दिनेश चंद्र यादव, आरक्षी रामवकील ने बाग में घेराबंदी करके चार लोगों को गोकशी करते हुए प्रतिबंधित मांस सहित गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गोकशों का एक साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं.
इस मामले में इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि तारिक, शाहरुख, अफसर, वसी अहमद निवासी गण ग्राम बेंहटा थाना सहावर के पास से 80 किलो प्रतिबंधित गोमांस और उपकरण बरामद किए गए हैं. सभी चारों अभियुक्तों को गोवध अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा गया है, जबकि शकील मोहल्ला कुरैशी, थाना सहावर भाग जाने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.