कासगंज: जिले में एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एसपी ने परेड में अनफिट रहने पर एक दारोगा समेत आरक्षी को स्थायी रिटायरमेंट दे दिया है, जबकि दो सिपाहियों के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
एसपी की बड़ी कार्रवाई
- कासगंज एसपी ने परेड के दौरान अनफिट पाए गए दारोगा राजपाल सिंह और मुख्य आरक्षी इंद्रपाल सिंह को स्थायी रूप से रिटायरमेंट दे दिया है.
- इसके अतिरिक्त आरक्षी नरेंद्र कुमार और आरक्षी प्रशांत कुमार को परेड के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं.
- इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
जब हम शरीर से फिट नहीं रहेंगे तो काम में मन नहीं लगेगा. परेड के दौरान मैंने देखा कि दो लोग शरीर से फिट नहीं हैं, तो उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने का कार्य किया है. जो लोग फुल ड्रेस में नहीं थे, उन्हें चेतावनी दी गई है. मेरा साफ संदेश है कि पुलिस अपने आप को फिट रखे.
-अशोक कुमार शुक्ल, एसपी, कासगंज