कासगंजः जनपद में एक चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप मृतक के बेटे दर्शन साहू ने लगाया है. दर्शन साहू ने बताया कि बुखार आने के चलते वह अपने पिता लक्ष्मी नारायण को एक निजी चिकित्सक के यहां ले गया था, लेकिन चिकित्सक ने पिता को गलत इंजेक्शन लगा दिया. इसके चलते उनकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक के बेटे ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.
मामला कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी गली नंबर 5 का है. जहां मृतक के पुत्र दर्शन साहू की मानें तो उसके पिता लक्ष्मी नारायण को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था. पैथोलॉजी जांच में मलेरिया पाया गया था. उसका उपचार कॉलोनी के ही निजी चिकित्सक डॉ. मुकेश पाठक से चल रहा था. दर्शन साहू का आरोप है कि उपचार के दौरान चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई और चिकित्सक ने उन्हें कासगंज के मिशन अस्पताल में भेज दिया. उसके बाद भी पिता की तबीयत नहीं सुधरी तो वह अपने पिता को अलीगढ़ ले जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसके पिता ने दम तोड़ दिया.
परिजन मृतक के शव को लेकर कासगंज आ गए. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने निजी चिकित्सक के विरुद्ध सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.