ETV Bharat / state

दीवार गिरने से एक राज मिस्त्री की मौत, 3 घायल - कासगंज हादसा

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे से हड़कंप मच गया. गांव में शोक की लहर है.

कासगंज
कासगंज
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:59 AM IST

कासगंजः जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से काम कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत हो गई तो वहीं तीन मजदूर घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

ये है पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर माफी का है. जहां राजमिस्त्री फूल सिंह और अखिलेश पुत्र गेंदालाल निवासी नगला छत्ता साहब के साथ दो मजदूर एक नव निर्माणाधीन मकान की दीवार की चिनाई कर रहे थे. अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. इसमें काम कर रहे चारों लोग दब गए. दीवार गिरते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने काम कर रहे राजमिस्त्री अखिलेश पुत्र गेंदालाल को मृत घोषित कर दिया. शेष तीनों को अलीगढ़ रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर तत्काल ढोलना थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, शिक्षा अधिकारी सदर आर के तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. आपको बता दें कि मृतक मिस्त्री अखिलेश के परिवार पत्नी के अलावा जो छोटे-छोटे बच्चे हैं. क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में मृतक और घायल को जो भी आर्थिक सहायता होगी, नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी.

कासगंजः जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से काम कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत हो गई तो वहीं तीन मजदूर घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

ये है पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर माफी का है. जहां राजमिस्त्री फूल सिंह और अखिलेश पुत्र गेंदालाल निवासी नगला छत्ता साहब के साथ दो मजदूर एक नव निर्माणाधीन मकान की दीवार की चिनाई कर रहे थे. अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. इसमें काम कर रहे चारों लोग दब गए. दीवार गिरते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने काम कर रहे राजमिस्त्री अखिलेश पुत्र गेंदालाल को मृत घोषित कर दिया. शेष तीनों को अलीगढ़ रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर तत्काल ढोलना थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, शिक्षा अधिकारी सदर आर के तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. आपको बता दें कि मृतक मिस्त्री अखिलेश के परिवार पत्नी के अलावा जो छोटे-छोटे बच्चे हैं. क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में मृतक और घायल को जो भी आर्थिक सहायता होगी, नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.