ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश और शिवपाल यादव को लेकर की भविष्यवाणी, कहा-अब यूपी में नहीं बनेगा कोई 'यादव' मुख्यमंत्री - ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कासगंज के बंजारा समाज के लोगों के साथ बैठक की. 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Etv Bharat
सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:31 PM IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से एक्सक्लूसिव बातचीत

कासगंज: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पटियाली विधानसभा के गांव नगला बंजारा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बंजारा समाज के लोगों के साथ बैठक करते हुए 2024 की रणनीति तय की. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव को लेकर भविष्यवाणी की.

सपा ने ओबीसी समाज को वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः ईटीवी भारत से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने ओबीसी समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. कभी इनको कोई हिस्सेदारी नहीं दी. बंजारा समाज, नाई, गौड, पाल, प्रजापति, मल्लाह, कश्यप,राजभर सहित लगभग एक दर्जन जातियों का समाजवादी पार्टी ने कभी हित नहीं किया. बंजारा समाज के किसी व्यक्ति को सिपाही तक नहीं बनाया. इनसे राजनीतिक भागीदारी की बात करेंगे तो भी यह नहीं देंगे. यह समाज मात्र यहां वोट बनने की मशीन बन के नहीं रहेगा. मेरे साथ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया तब मुझे सपा को छोड़ना पड़ा'.

15 प्रतिशत मुसलमान बीजेपी को वोट दे रहा: राजभर ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कभी यादव क्यों नहीं बनेगा, वह भी समझिए. सपा को 18 प्रतिशत वोट मुसलमान और यादवों ने सिर्फ 9 प्रतिशत वोट दिया. अखिलेश यादव ने एक मुसलमान को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया. यहां तक कि सिपाही दारोगा तक नहीं बनाया. आज लगभग 15 प्रतिशत मुसलमान बीजेपी को वोट दे रहा है'. ईटीवी भारत से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'महाराष्ट्र की घटना यहां होगी और शिवपाल सिंह यादव जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. शिवपाल सिंह को जब बंगला और सुरक्षा मिली तो अखिलेश यादव पानी पी-पी कर बोलते थे कि हमारा चाचा बीजेपी का एजेंट है. अब जहां दाग लग गया है, तो छूटेगा कैसे.'

इसे भी पढ़े-विधानसभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने किया खुलासा, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात

स्वामी प्रसाद सपा को रसातल में पहुंचाएंगेः राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी को रसातल में पहुंचाने के लिए भेजे गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के सीटों के बंटवारे को लेकर किए गए सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. इस बार 330 का आंकड़ा पार करेंगे. हमारी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी यह भी तय हो ही जायेगा.

यह भी पढ़े-ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह जल्द ही भाजपा में होंगे शामिल

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से एक्सक्लूसिव बातचीत

कासगंज: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पटियाली विधानसभा के गांव नगला बंजारा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बंजारा समाज के लोगों के साथ बैठक करते हुए 2024 की रणनीति तय की. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव को लेकर भविष्यवाणी की.

सपा ने ओबीसी समाज को वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः ईटीवी भारत से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने ओबीसी समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. कभी इनको कोई हिस्सेदारी नहीं दी. बंजारा समाज, नाई, गौड, पाल, प्रजापति, मल्लाह, कश्यप,राजभर सहित लगभग एक दर्जन जातियों का समाजवादी पार्टी ने कभी हित नहीं किया. बंजारा समाज के किसी व्यक्ति को सिपाही तक नहीं बनाया. इनसे राजनीतिक भागीदारी की बात करेंगे तो भी यह नहीं देंगे. यह समाज मात्र यहां वोट बनने की मशीन बन के नहीं रहेगा. मेरे साथ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया तब मुझे सपा को छोड़ना पड़ा'.

15 प्रतिशत मुसलमान बीजेपी को वोट दे रहा: राजभर ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कभी यादव क्यों नहीं बनेगा, वह भी समझिए. सपा को 18 प्रतिशत वोट मुसलमान और यादवों ने सिर्फ 9 प्रतिशत वोट दिया. अखिलेश यादव ने एक मुसलमान को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया. यहां तक कि सिपाही दारोगा तक नहीं बनाया. आज लगभग 15 प्रतिशत मुसलमान बीजेपी को वोट दे रहा है'. ईटीवी भारत से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'महाराष्ट्र की घटना यहां होगी और शिवपाल सिंह यादव जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. शिवपाल सिंह को जब बंगला और सुरक्षा मिली तो अखिलेश यादव पानी पी-पी कर बोलते थे कि हमारा चाचा बीजेपी का एजेंट है. अब जहां दाग लग गया है, तो छूटेगा कैसे.'

इसे भी पढ़े-विधानसभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने किया खुलासा, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात

स्वामी प्रसाद सपा को रसातल में पहुंचाएंगेः राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी को रसातल में पहुंचाने के लिए भेजे गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के सीटों के बंटवारे को लेकर किए गए सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. इस बार 330 का आंकड़ा पार करेंगे. हमारी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी यह भी तय हो ही जायेगा.

यह भी पढ़े-ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह जल्द ही भाजपा में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.