ETV Bharat / state

कासगंज: डॉक्टर की लापरवाही ने ली बच्चे की जान, प्रसूता की हालत गंभीर - दिव्या अस्पताल

कासगंज जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता के बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर है. परिजनों के आरोप पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
हंगामा करते प्रसूता के परिजन.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:53 AM IST

कासगंज: जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर है. प्रसूता के परिजनों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने मामले की जांच डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार को सौंपी है.

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित निजी दिव्या अस्पताल का है, जहां एक प्रसूता के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही अमांपुर थाना क्षेत्र के महदवा गांव निवासी प्रेमवती पत्नी हरिश्चंद्र ने बताया कि गत 23 सितंबर को उन्होंने अपनी पुत्रवधू लौंगश्री पत्नी परसादी लाल को प्रसव के लिए मामों स्थित दिव्या अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते शिशु जन्म के समय मृतावस्था में था.

प्रेमवती ने बताया कि उनकी पुत्रवधू लौंगश्री के इलाज में भी लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसे रेफर किए जाने के बाद कई अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. प्रेमवती ने बताया कि उन लोगों ने लौंगश्री को गंभीर हालत में बुधवार को पुन: दिव्या अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने फटकार कर भगा दिया.

दिव्या अस्पताल के डॉक्टरों के व्यवहार से आक्रोशित परिनजों ने जमकर हंगामा काटा. पीड़ित परिजनों ने सीएमओ और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इस पूरे मामले में सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. जांच डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार को सौंपी गई है.

कासगंज: जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर है. प्रसूता के परिजनों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने मामले की जांच डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार को सौंपी है.

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित निजी दिव्या अस्पताल का है, जहां एक प्रसूता के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही अमांपुर थाना क्षेत्र के महदवा गांव निवासी प्रेमवती पत्नी हरिश्चंद्र ने बताया कि गत 23 सितंबर को उन्होंने अपनी पुत्रवधू लौंगश्री पत्नी परसादी लाल को प्रसव के लिए मामों स्थित दिव्या अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते शिशु जन्म के समय मृतावस्था में था.

प्रेमवती ने बताया कि उनकी पुत्रवधू लौंगश्री के इलाज में भी लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसे रेफर किए जाने के बाद कई अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. प्रेमवती ने बताया कि उन लोगों ने लौंगश्री को गंभीर हालत में बुधवार को पुन: दिव्या अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने फटकार कर भगा दिया.

दिव्या अस्पताल के डॉक्टरों के व्यवहार से आक्रोशित परिनजों ने जमकर हंगामा काटा. पीड़ित परिजनों ने सीएमओ और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इस पूरे मामले में सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. जांच डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.