कासगंज: मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 14 दिसम्बर 2020 को अधेड़ प्रताप सिंह ने एक महिला के सहयोग से गांव की ही 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.इस घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग 5 माह की प्रेगनेंट हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
इस घटना का तब पता चला जब किशोरी प्रेग्नेंट हो गयी. किशोरी से दबाब बनाकर जब पूछताछ की गई तो किशोरी ने पूरी घटना परिजनों को बता दी. किशोरी ने बताया आरोपी प्रताप सिंह ने लड्डू देने के बहाने उसे बुलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके गले पर चाकू रख कर धमकाते हुए घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें- गांव के युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण
जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद परिजन कासगंज सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. फिलहाल किशोरी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.