कासगंजः योगी सरकार में राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण और जन्तु उद्यान तथा प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा सोरों में भगवान वराह मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने वराह भगवान के दर्शन किए और अपने जनपदीय दौरे पर निकल गए.
ये भी पढ़ें- 3 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण
जनपद पहुंचने पर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा कहा कि आज भगवान वराह के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे सोरों में एक सब स्टेशन का और गंगा वन और सीएचसी का भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज, स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके जिले के विकास का काम किया जाएगा.