ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा ने किये वराह भगवान के दर्शन - prabhari mantri anil sharma visited Varaha temple in kasganj

प्रदेश की योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण तथा जन्तु उद्यान राज्यमंत्री और प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा का मंगलवार को कासगंद का पहला दौरा था. इस दौरान भगवान वराह मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया.

प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:25 PM IST

कासगंजः योगी सरकार में राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण और जन्तु उद्यान तथा प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा सोरों में भगवान वराह मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने वराह भगवान के दर्शन किए और अपने जनपदीय दौरे पर निकल गए.

दर्शन करते प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा.

ये भी पढ़ें- 3 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण

जनपद पहुंचने पर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा कहा कि आज भगवान वराह के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे सोरों में एक सब स्टेशन का और गंगा वन और सीएचसी का भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज, स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके जिले के विकास का काम किया जाएगा.

कासगंजः योगी सरकार में राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण और जन्तु उद्यान तथा प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा सोरों में भगवान वराह मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने वराह भगवान के दर्शन किए और अपने जनपदीय दौरे पर निकल गए.

दर्शन करते प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा.

ये भी पढ़ें- 3 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण

जनपद पहुंचने पर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा कहा कि आज भगवान वराह के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे सोरों में एक सब स्टेशन का और गंगा वन और सीएचसी का भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज, स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके जिले के विकास का काम किया जाएगा.

Intro:Place - Kasganj
Date - 17 September 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण और जन्तु उद्यान तथा प्रभारी मंत्री कासगंज अनिल शर्मा का आज पहला दौरा है। वह आज सुबह सबसे पहले कासगंज के सोरों में भगवान वराह मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गर्भ गृह में वराह भगवान के दर्शन किए और अपने जनपदीय दौरे पर निकल गए।


Body:कासगंज जनपद पहुंचने पर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने सोरों में भगवान वराह के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद प्रभारी मंत्री ने अपने दौरे के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भगवान वराह के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंत्री ने बताया कि उनके द्वारा शाम को सोरों में एक सब स्टेशन का निरीक्षण है। इसके अलावा गंगा वन और सीएचसी का भी निरीक्षण करेंगे।


वहीं सरकार द्वारा सोरों तीर्थ नगरी को तीर्थ स्थल घोषित करने के सवाल को टालते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कासगंज में मेरा प्रथम भ्रमण है। समाज, स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से जानकारी करके सब पर काम किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री का काम करने का अपना अलग ही तरीका है। समाज के हित में सभी काम किए जाएंगे।

बाइट - अनिल शर्मा, प्रभारी मंत्री कासगंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.