कासगंज: लॉकडाउन के बाद दिल्ली से लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. कासगंज से गुजरने वाले सभी लोगों का जनपद की सीमा पर रोककर चेकअप किया जा रहा है. उन्हें सरकारी बसों के माध्यम से उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर इन सभी लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी जा रही है. आपको बता दें कि जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अपने-अपने घरों को जाने वाले सभी लोगों को जनपद की सीमा पर रोककर उनका मेडिकल चेकअप करा जा रहा है. उन्हें खाना खिलाने के बाद सरकारी बसों से उनके घर तक छुड़वाया जा रहा है. बीते दिन करीब 300 लोग और आज 250 से ज्यादा लोगों को उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है. कल से दो लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उनकी जांच रिपोर्ट आज शाम तक आयेगी.