ETV Bharat / state

कासगंज: मनरेगा जेई ने प्रधान पति पर लगाया मारपीट का आरोप - gram pradhan beats manrega Je

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दबंग प्रधान पति ने मनरेगा जेई के साथ मारपीट की है. पीड़ित जेई का कहना है, कि वह प्रधान के मनमुताबिक इस्टीमेट तैयार नहीं किया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी.

मनरेगा जेई की प्रधान ने की पिटाई.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:45 PM IST

कासगंज: बेहतर कानून व्यवस्था की बात करने वाली सूबे की योगी सरकार में अब अधिकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला कासगंज जनपद का है, जहां मनरेगा के जेई ने प्रधान पति पर मन मुताबिक कार्य न करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जेई ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने की दशा में आत्महत्या की चेतावनी दी है.

मनरेगा जेई की प्रधान ने की पिटाई.

जेई ने क्या कहा-

  • मनरेगा जेई सुशील कुमार पटियाली ब्लॉक पर तैनात हैं.
  • मैं अभी बीडीओ साहब के पास से आया हूं और डीएम साहब के पास तक जाऊंगा.
  • अगर मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.


बूढ़ी गंगा पर चल रहे काम की जांच करने जब हम पहुंचे ,तो ग्राम पंचायत रुस्तमपुर प्रधान ममता देवी के पति कश्मीर सिंह ने जबरदस्ती एमबी (इस्टीमेट ) बनवाना चाहा. न बनाने की दशा में कई लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की.
-सुशील कुमार ,जेई मनरेगा

कासगंज: बेहतर कानून व्यवस्था की बात करने वाली सूबे की योगी सरकार में अब अधिकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला कासगंज जनपद का है, जहां मनरेगा के जेई ने प्रधान पति पर मन मुताबिक कार्य न करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जेई ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने की दशा में आत्महत्या की चेतावनी दी है.

मनरेगा जेई की प्रधान ने की पिटाई.

जेई ने क्या कहा-

  • मनरेगा जेई सुशील कुमार पटियाली ब्लॉक पर तैनात हैं.
  • मैं अभी बीडीओ साहब के पास से आया हूं और डीएम साहब के पास तक जाऊंगा.
  • अगर मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.


बूढ़ी गंगा पर चल रहे काम की जांच करने जब हम पहुंचे ,तो ग्राम पंचायत रुस्तमपुर प्रधान ममता देवी के पति कश्मीर सिंह ने जबरदस्ती एमबी (इस्टीमेट ) बनवाना चाहा. न बनाने की दशा में कई लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की.
-सुशील कुमार ,जेई मनरेगा

Intro:बेहतर कानून व्यवस्था की बात करने वाली सूबे की योगी सरकार में अब अधिकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला कासगंज जनपद का है जहां मनरेगा के जेई ने प्रधान पति पर मन मुताबिक कार्य न करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।और कार्यवाही न होने की दशा में आत्महत्या की चेतावनी दी है।



Body:वीओ-1-दरअसल मनरेगा जेई सुशील कुमार पटियाली ब्लॉक पर तैनात है।मनरेगा जेई सुशील कुमार ने बताया की बूढ़ी गंगा पर चल रहे काम की जांच करने जब हम पहुंचे तो ग्राम पंचायत रुस्तमपुर प्रधान ममता देवी के पति कश्मीर सिंह ने ज़बरदस्ती एमबी( इस्टीमेट ) बनवाना चाहा न बनाने की दशा में कई लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की।

वीओ-2-सुशील कुमार ने कहा कि मैं अभी बीडीओ साहब के पास आया हूँ और डीएम साहब के पास तक जाऊंगा लेकिन अगर मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।


बाइट-सुशील कुमार -जेई मनरेगा


Conclusion:भ्रष्टाचार इतने चरम पर पहुंच गया है कि व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। प्रधान पति ने भी अपने निजी फायदे के लिए मनरेगा के जेई के साथ मारपीट की। अगर इस तरह अधिकारी कर्मचारियों पर हमले होते रहे तो भला भ्रष्टाचार की जांच कौन करेगा और इस पर अंकुश कैसे लग पाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.