कासगंज: बेहतर कानून व्यवस्था की बात करने वाली सूबे की योगी सरकार में अब अधिकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला कासगंज जनपद का है, जहां मनरेगा के जेई ने प्रधान पति पर मन मुताबिक कार्य न करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जेई ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने की दशा में आत्महत्या की चेतावनी दी है.
जेई ने क्या कहा-
- मनरेगा जेई सुशील कुमार पटियाली ब्लॉक पर तैनात हैं.
- मैं अभी बीडीओ साहब के पास से आया हूं और डीएम साहब के पास तक जाऊंगा.
- अगर मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
बूढ़ी गंगा पर चल रहे काम की जांच करने जब हम पहुंचे ,तो ग्राम पंचायत रुस्तमपुर प्रधान ममता देवी के पति कश्मीर सिंह ने जबरदस्ती एमबी (इस्टीमेट ) बनवाना चाहा. न बनाने की दशा में कई लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की.
-सुशील कुमार ,जेई मनरेगा