कासगंजः जनपद के सहावर तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक लोहे के पोल से जंजीर में बंधे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक को जंजीरों से मुक्त कराया गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सहावर तहसील क्षेत्र में लोहे की जंजीरों से बंधे सड़क पर लेटे हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जहां प्रेम किशोर नाम के ट्विटर हैंडल से कासगंज पुलिस को टैग कर मामले में कार्रवाई की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को जंजीरों के बंधन से मुक्त कराकर उसे उसके घर भिजवाया है. पुलिस ने युवक की पहचान राजकुमार के रूप में की है.
सहावर तहसील क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पन्त ने बुधवार को इस संबंध में बताया कि बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जब छानबीन की गई. जहां पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति राजकुमार पुत्र मनपाल अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हाउस के पास का रहने वाला है. वहीं, राजकुमार के भाई विपिन ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसका इलाज आगरा में चल रहा है. वह पागलपन में लोगों पर ईट व पत्थर फेंकता है. साथ ही अपने शरीर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि कभी वह दिनों तक गायब हो जाता है. जिसके चलते इसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है. युवक के भाई ने बताया कि इसकी इस गतिविधि को रोकने के लिए ही उसे लोहे के पोल से इसे जंजीरों से बांधा गया था.
यह भी पढ़ें- kaushambi news: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कारावास