ETV Bharat / state

Kasganj News: लोहे के पोल में जंजीरों से बंधे युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त - सहावर तहसील क्षेत्र

कासगंज में लोहे के खंभे (Man Chained Iron Pole in Kasganj) में बंधे हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा था. मामले में पुलिस ने जांच कर युवक को जंजीरों से मुक्त करा दिया.

कासगंज में लोहे के खंभे
कासगंज में लोहे के खंभे
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 6:19 AM IST

कासगंज में लोहे के खंभे से बंधे युवक के भाई ने बताया.

कासगंजः जनपद के सहावर तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक लोहे के पोल से जंजीर में बंधे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक को जंजीरों से मुक्त कराया गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सहावर तहसील क्षेत्र में लोहे की जंजीरों से बंधे सड़क पर लेटे हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जहां प्रेम किशोर नाम के ट्विटर हैंडल से कासगंज पुलिस को टैग कर मामले में कार्रवाई की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को जंजीरों के बंधन से मुक्त कराकर उसे उसके घर भिजवाया है. पुलिस ने युवक की पहचान राजकुमार के रूप में की है.


सहावर तहसील क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पन्त ने बुधवार को इस संबंध में बताया कि बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जब छानबीन की गई. जहां पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति राजकुमार पुत्र मनपाल अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हाउस के पास का रहने वाला है. वहीं, राजकुमार के भाई विपिन ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसका इलाज आगरा में चल रहा है. वह पागलपन में लोगों पर ईट व पत्थर फेंकता है. साथ ही अपने शरीर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि कभी वह दिनों तक गायब हो जाता है. जिसके चलते इसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है. युवक के भाई ने बताया कि इसकी इस गतिविधि को रोकने के लिए ही उसे लोहे के पोल से इसे जंजीरों से बांधा गया था.

यह भी पढ़ें- kaushambi news: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कारावास

कासगंज में लोहे के खंभे से बंधे युवक के भाई ने बताया.

कासगंजः जनपद के सहावर तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक लोहे के पोल से जंजीर में बंधे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक को जंजीरों से मुक्त कराया गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सहावर तहसील क्षेत्र में लोहे की जंजीरों से बंधे सड़क पर लेटे हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जहां प्रेम किशोर नाम के ट्विटर हैंडल से कासगंज पुलिस को टैग कर मामले में कार्रवाई की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को जंजीरों के बंधन से मुक्त कराकर उसे उसके घर भिजवाया है. पुलिस ने युवक की पहचान राजकुमार के रूप में की है.


सहावर तहसील क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पन्त ने बुधवार को इस संबंध में बताया कि बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जब छानबीन की गई. जहां पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति राजकुमार पुत्र मनपाल अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हाउस के पास का रहने वाला है. वहीं, राजकुमार के भाई विपिन ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसका इलाज आगरा में चल रहा है. वह पागलपन में लोगों पर ईट व पत्थर फेंकता है. साथ ही अपने शरीर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि कभी वह दिनों तक गायब हो जाता है. जिसके चलते इसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है. युवक के भाई ने बताया कि इसकी इस गतिविधि को रोकने के लिए ही उसे लोहे के पोल से इसे जंजीरों से बांधा गया था.

यह भी पढ़ें- kaushambi news: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कारावास

Last Updated : Feb 16, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.