कासगंज: तीर्थ नगरी सोरो में मंदिर में पूजा करने जा रहे हैं युवक के साथ दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट (Man going to temple assaulted )करने का मामला सामने आया है. वहीं, कुछ लोगों द्वारा बाजार में जमकर तोड़फोड़ की गई और बाजार को बंद कराया गया. कस्बे में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मौके पर डीएम व एसपी ने पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह तीर्थ नगरी सोरों के मुहल्ला चौदह पीर तिराहा के रहने वाले प्रशांत कृष्ण शास्त्री पुत्र ब्रम्हाशंकर योगमार्ग होते हुए बटुकनाथ मंदिर पूजा करने जा रहे थे. मार्ग में एक जगह पानी बह रहा था. बहते पानी से प्रशांत कृष्ण शास्त्री ने मोटरसाइकिल निकाली, तो पानी के कुछ छींटे पास में खड़े शहजाद पुत्र एजाद पर गिर गई. इसके चलते शहजाद और उसका भाई सद्दाम सहीम, अरमान के साथ लगभग आठ लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए. सभी ने प्रशांत शास्त्री के साथ मारपीट की.
शिकायतकर्ता प्रशांत कृष्ण शास्त्री ने तहरीर में बताया कि तभी मैंने अपने भाई कृष्णकांत तिवारी को घटना की सूचना दी. इस पर मेरे भाई और मोहल्ले के राघव तिवारी पुत्र निर्मल तिवारी आए और मारपीट कर रहे लोगों से मारने का कारण पूछा. सभी आरोपी लाठी-डंडे और तमंचा लेकर आए और हमला कर दिया. हमने बमुश्किल भागकर जान बचाई.
कुछ अज्ञात लोगों ने बाजार और दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया. सड़क पर फेंकी हुई सब्जियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित प्रशांत कृष्ण शास्त्री की तहरीर पर शहजाद, सद्दाम, सहीम, अरमान सहित सात आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें: इंस्टीट्यूट के बाबू ने ANM की छात्रा को बंधक बनाकर 3 दिन तक किया दुष्कर्म