कासगंज: जनपद के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पतालकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नसबंदी का ऑपरेशन कराने आईं महिलाएं कई घंटे तक अंधेरे में बैठी रहीं, जबकि इस अस्पताल में जनरेटर भी उपलब्ध है लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने जनरेटर चलाने की जहमत नहीं उठाई.
अस्पताल की लापरवाही आई सामने
- मामला कासगंज जनपद के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- यहां गुरुवार सुबह नसबंदी कराने महिलाएं आईं थीं.
- पहले तो उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला, उसके बाद बिजली जाने पर वह कई घंटे तक अंधेरे में बैठी रहीं.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरनेटर भी उपलब्ध है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने जनरेटर चलाने की जहमत नहीं उठाई.
जब ईटीवी भारत ने इस पूरी हकीकत को अपने कैमरे में कैद किया तो आनन-फानन में अस्पतालकर्मी दौड़ पड़े और जनरेटर चालू किया. तब तक अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही की पोल खुल चुकी थी. एक महिला को आईसीडी लगवाने के लिए अस्पताल लेकर आई आशा बहू नीर ने बताया कि हम लोग 2 घंटे से अंधेरे में बैठे हैं. जनरेटर चलाने के लिए कहा, लेकिन किसी ने जनरेटर नहीं चलाया.