कासगंज: सिपाही देवेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती को रविवार की सुबह पुलिस ने करतला रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
आरोपी को पकड़ने में लगी थीं 12 टीमें
आरोपी मोती पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था. आरोपी मोती को पकड़ने के लिए पांच एसटीएफ सहित 12 टीमें लगाई गई थीं.
पुलिस मुठभेड़ में ढेर
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में एक आरोपी पहले ही मुठभेड़ में ढेर हो चुका है. दूसरा आरोपी नवाब पुत्र रामेश्वर तथा मुख्य आरोपी मोती की मां सिया रानी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मोती की गिरफ्तारी के लिए जिले भर की पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगाई गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने रविवार की सुबह कामयाबी हासिल करते हुए सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल चिकित्सालय कासगंज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.