ETV Bharat / state

Couple Committed Suicide: शादी के लिए नहीं माने परिजन तो प्रेमी युगल ने दे दी जान - कासगंज की ताजा खबर

कासगंज में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Couple Committed Suicide
Couple Committed Suicide
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 4:10 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी सौरभ दीक्षित

कासगंज: जनपद में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही लोगों इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल जारी है. जबकि घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

एसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक, कासगंज जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर कदीम में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. प्रेमिका पिंकी का शव उसी के घर में मिला था. जबकि प्रेमी ब्रजेश का शव आम के बाग में पड़ा मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल एएसपी जितेंद्र दुबे, क्षेत्राधिकारी दीपकुमार पंत मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. गांव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

एसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि प्रेमिका पिंकी और प्रेमी ब्रजेश की जाति अलग-अलग थी. जिसके चलते परिवार वाले उनके विवाह के लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर पिंकी के परिजनों ने पिंकी का विवाह अन्यत्र तय कर दिया था. घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी. 22 फरवरी को बारात आनी थी. लेकिन दोनों प्रेमियों को एक दूसरे से बिछड़ना मंज़ूर न था. जिसके चलते दोनों ने मौत को गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Global Investors Summit : यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने की तैयारियां पूरी, निवेशकों के स्वागत को राजधानी तैयार

जानकारी देते हुए एसपी सौरभ दीक्षित

कासगंज: जनपद में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही लोगों इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल जारी है. जबकि घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

एसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक, कासगंज जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर कदीम में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. प्रेमिका पिंकी का शव उसी के घर में मिला था. जबकि प्रेमी ब्रजेश का शव आम के बाग में पड़ा मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल एएसपी जितेंद्र दुबे, क्षेत्राधिकारी दीपकुमार पंत मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. गांव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

एसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि प्रेमिका पिंकी और प्रेमी ब्रजेश की जाति अलग-अलग थी. जिसके चलते परिवार वाले उनके विवाह के लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर पिंकी के परिजनों ने पिंकी का विवाह अन्यत्र तय कर दिया था. घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी. 22 फरवरी को बारात आनी थी. लेकिन दोनों प्रेमियों को एक दूसरे से बिछड़ना मंज़ूर न था. जिसके चलते दोनों ने मौत को गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Global Investors Summit : यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने की तैयारियां पूरी, निवेशकों के स्वागत को राजधानी तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.