कासगंज: जनपद कासगंज में कोरोना वायरस को लेकर न्यायिक अधिकारी भी लगातार आगे आकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सोरो कोतवाली क्षेत्र के गांव उकुर्री में जिला जज के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्रामीणों को सैनिटाइजर, मास्क और भोजन के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई, जिससे इस देश में फैली महामारी से बचा जा सके.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्रामीणों को वितरित किये भोजन के पैकेट
सोमवार को जिला जज ज्योत्सना शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह और सीजेएम अंकुर गर्ग, एसीजेएम नरेंद्र कुमार ने उकुर्री के प्राथमिक विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंद ग्रामीणों को सैनिटाइजर, मास्क, भोजन के पैकेट वितरित किए. ग्रामीणों से हाथों को सैनिटाइज करने और मुंह पर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया.
महिलाओं को पहनाया मास्क
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने अपने हाथों से महिलाओं को मास्क पहनाया. वहीं सभी जरूरतमंदों को मास्क और खाने के पैकेट वितरित दिए. ताकि इस आपदा के समय में गरीब, असहाय लोगों की मदद हो सके. इस मौके पर लीगल एडवोकेट सत्येंद्र पाल सिंह बैस, एडवोकेट अभिषेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.