ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने पकड़े कासगंज के दो हथियार तस्कर - अवैध हथियार

आरोपी बड़ी संख्या में अवैध हथियारों के साथ हल्द्वानी क्यों आए थे? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

हथियार तस्कर गिरफ्तार
हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:37 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों (illegal weapons) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को सात पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज के निवासी हैं, जो हल्द्वानी में हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों का वाहन भी जब्त कर लिया है.

हथियार तस्कर गिरफ्तार

एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने उधमसिंह नगर-नैनीताल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने टाटा सूमो को रोककर उसकी तलाशी ली. गाड़ी में से सात देशी पिस्टल और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ.

पढ़ें- सतपुली-कोटद्वार हाईवे पर हादसा, सवारियों से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा

पकड़े गए आरोपी का नाम संजीव कुमार यादव और सुरजीत कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हल्द्वानी में इन हथियारों की सप्लाई किसी को देने आए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. हल्द्वानी में ये हथियार किसने मंगवाए थे और उद्देश्य क्या था, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों (illegal weapons) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को सात पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज के निवासी हैं, जो हल्द्वानी में हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों का वाहन भी जब्त कर लिया है.

हथियार तस्कर गिरफ्तार

एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने उधमसिंह नगर-नैनीताल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने टाटा सूमो को रोककर उसकी तलाशी ली. गाड़ी में से सात देशी पिस्टल और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ.

पढ़ें- सतपुली-कोटद्वार हाईवे पर हादसा, सवारियों से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा

पकड़े गए आरोपी का नाम संजीव कुमार यादव और सुरजीत कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हल्द्वानी में इन हथियारों की सप्लाई किसी को देने आए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. हल्द्वानी में ये हथियार किसने मंगवाए थे और उद्देश्य क्या था, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.