कासगंज: मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने के खिलाफ शुक्रवार को यूपी के कासगंज में क्षत्रिय महासभा सड़क पर आ गई. महाराष्ट्र सरकार का विरोध जताते हुए क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राऊत के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. वहीं क्षत्रिय महासभा ने महाराष्ट्र सरकार की बर्खास्तगी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा.
दरअसल, मुंबई में अभिनेत्री कगंना रनौत का दफ्तर तोड़ने के बाद से देश में सियासत भी गरम है. लोग इस कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार की निंदा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कासगंज जिलाध्यक्ष संजय सिंह पुंढीर सहित तमाम लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध जता रहे लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रवक्ता संजय राऊत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.