कासगंज: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कासगंज पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए चारों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की एक बोलेरो, दो बाइक के अलावा लूट के 12 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उचित धाराओं में चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- कासगंज में अपराधिक वारदातों को लेकर एसपी सुशील घुले के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.
- इसी क्रम में कासगंज कोतवाल दिनेश कुमार दुबे की टीम और बदमाशों के बीच नदरई पुल पर मुठभेड़ हो गई.
- इस मुठभेड़ में पुलिस ने अपना बचाव करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
- यह चारों आरोपी संजय उर्फ रविन्द्र कुमार जियाउदीपुर कासगंज, ग्रीस राजपूत नगला भंड़ारी थाना ढोलना, सर्वेश कुमार ततारपुर, चंचल कुशवाहा गंगेश्वर काॅलोनी कोतवाली कासगंज के रहने वाले हैं.
- गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बोलेरो, दो बाइक, 12 मोबाइल, दो तमंचा और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं.
- खुलासे के बाद एएसपी डाॅ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने टीम को पुरस्कृत कराने की बात भी कही है.