ETV Bharat / state

कासगंज के डीएम को 'स्वीप एक्टिविटी' के तहत लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित - राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020

राजधानी में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में Annual State Award for Best Electoral Practices Award-2019 के लिए कासगंज के जिलाधिकारी को चुना गया है.

etv bharat
जिलाधिकारी होंगे सम्मानित
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:23 PM IST

कासगंज: 25 जनवरी को लखनऊ में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर Annual State Award for Best Electoral Practices Award-2019 कार्यक्रम होने वाला है. इस अवार्ड के लिए कासगंज के जिलाधिकारी का चयन हुआ है.

जिलाधिकारी होंगे सम्मानित
25 जनवरी को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खंड गोमती नगर के तत्वावधान में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में Annual State Award for Best Electoral Practices Award-2019 के लिए कासगंज के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का चयन हुआ है. इसी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ की तरफ से डीएम को एक पत्र भेजा गया है. डीएम को यह सम्मान स्वीप के अंतर्गत की गयी एक्टिविटी के लिए दिया जाएगा.

कासगंज: 25 जनवरी को लखनऊ में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर Annual State Award for Best Electoral Practices Award-2019 कार्यक्रम होने वाला है. इस अवार्ड के लिए कासगंज के जिलाधिकारी का चयन हुआ है.

जिलाधिकारी होंगे सम्मानित
25 जनवरी को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खंड गोमती नगर के तत्वावधान में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में Annual State Award for Best Electoral Practices Award-2019 के लिए कासगंज के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का चयन हुआ है. इसी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ की तरफ से डीएम को एक पत्र भेजा गया है. डीएम को यह सम्मान स्वीप के अंतर्गत की गयी एक्टिविटी के लिए दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- कासगंज: 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्मान समारोह का होगा आयोजन

Intro:Place - Kasganj
Date - 23 January 2020
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265

कासगंज:

जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह को 25 जनवरी को लखनऊ में दस वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम Annual State Award for Best Electoral Practices Award - 2019 के लिए चुना गया है। इस आषय का एक पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ की तरफ से उन्हें भेजा गया है। डीएम को यह सम्मान स्वीप के अंतर्गत की गयी एक्टिविटी के लिए दिया जाएगा। लखनऊ में होने वाला यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम यहां के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खंड गौमती नगर में होगा।Body:KasganjConclusion:Kasganj
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.