ETV Bharat / state

कासगंज: DM ने किया सामुदायिक रसोइयों का निरीक्षण

यूपी के कासगंज में लॉकडाउन को लेकर डीएम ने एसपी के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन का जायजा लिया. लोगों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

kasganj dm
कासगंज डीएम
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:42 AM IST

कासगंज: डीएम ने शुक्रवार को एसपी के साथ लॉकडाउन को लेकर जिले में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समस्त निकाय क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोइयों का जायजा लिया. लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने अपने भ्रमण के दौरान समस्त क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोई में गरीबों के लिये बनाये जा रहे भोजन व्यवस्थाओं के बारे में जाना. जगह-जगह निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इन जगहों पर गरीबों में निःशुल्क वितरण के लिये भोजन के पैकेट बनाये जा रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त राशन डीलर सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में सभी पात्रों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध हो जाना चाहिए. अन्यथा राशन न मिलने या घटतौली की शिकायतें मिलने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रावई की जाएगी. पहले पात्र गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए. बाद में नियमित राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मूल्य पर राशन वितरित करें. कोई भी पात्र किसी भी दशा में राशन से वंचित नहीं रहना चाहिए.

डीएम ने अपने भ्रमण के दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील. साथ ही आपात स्थिति में 102 या 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता लेने के लिए कहा. ऐसा कर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जनसामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी, दवायें और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिये होम डिलीवरी के माध्यम से व्यवस्था की गई है. किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. गरीबों में निःशुल्क भोजन वितरण के लिये सभी नगरीय निकायों में सामुदायिक रसोई संचालित हैं, जिनमें भोजन के पैकेट तैयार कर बाहर से आने वालों एवं जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों को निःशुल्क प्रदान किये जा रहे हैं.

जनपद में जिला चिकित्सालय में संचालित नियंत्रण कक्ष का नंबर 8445154808 है. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का नम्बर 05744 - 272027 एवं 272028 तथा व्हाट्सएप नंबर 9528972258 है.


कासगंज: डीएम ने शुक्रवार को एसपी के साथ लॉकडाउन को लेकर जिले में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समस्त निकाय क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोइयों का जायजा लिया. लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने अपने भ्रमण के दौरान समस्त क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोई में गरीबों के लिये बनाये जा रहे भोजन व्यवस्थाओं के बारे में जाना. जगह-जगह निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इन जगहों पर गरीबों में निःशुल्क वितरण के लिये भोजन के पैकेट बनाये जा रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त राशन डीलर सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में सभी पात्रों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध हो जाना चाहिए. अन्यथा राशन न मिलने या घटतौली की शिकायतें मिलने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रावई की जाएगी. पहले पात्र गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए. बाद में नियमित राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मूल्य पर राशन वितरित करें. कोई भी पात्र किसी भी दशा में राशन से वंचित नहीं रहना चाहिए.

डीएम ने अपने भ्रमण के दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील. साथ ही आपात स्थिति में 102 या 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता लेने के लिए कहा. ऐसा कर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जनसामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी, दवायें और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिये होम डिलीवरी के माध्यम से व्यवस्था की गई है. किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. गरीबों में निःशुल्क भोजन वितरण के लिये सभी नगरीय निकायों में सामुदायिक रसोई संचालित हैं, जिनमें भोजन के पैकेट तैयार कर बाहर से आने वालों एवं जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों को निःशुल्क प्रदान किये जा रहे हैं.

जनपद में जिला चिकित्सालय में संचालित नियंत्रण कक्ष का नंबर 8445154808 है. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का नम्बर 05744 - 272027 एवं 272028 तथा व्हाट्सएप नंबर 9528972258 है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.