कासगंज: जिले में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया था, जिसके विरोध में मंगलवार को करणी सेना भारत के कई कार्यकर्ता सहावर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
करणी सेना ने की शिकायत
मामला कासगंज जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनसिंहपुर का है, जहां के रहने वाले एक युवक अजीत कुमार शाक्य पुत्र हरि ओम शाक्य ने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की है. इस पोस्ट पर करणी सेना भारत ने विरोध जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहावर पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत की है.
वहीं शिकायतकर्ता करणी सेना भारत के अभिषेक सोलंकी ने बताया कि उक्त युवक अजीत कुमार शाक्य आए दिन फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट करता रहता है. इसके बारे में पूर्व में भी थाना सहावर पर शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उक्त व्यक्ति ने अब दोबारा फिर हमारे देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिसके बाद हम लोग दूसरी बार सहावर कोतवाली में शिकायत करने आए हैं.