कासगंज: जिले में एक बार फिर सरकारी अधिकारियों को पीटने का मामला सामने आया है. एक गांव में विद्युत विभाग के जेई को बिजली चेकिंग के दौरान लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इतना ही नहीं उनका मोबाइल छीन कर डाटा भी डिलीट कर दिया गया. जेई ने चार नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
डिलीट कर दिया जेई के मोबाइल का डाटा
मामला जिले के पटियाली कोतवाली स्थित नगला लक्ष्मण गांव का है, जहां बिजली विभाग के जेई अपनी टीम के साथ बिजली चेकिंग करने गए थे. यहां बिजली चोरी रोकने हेतु मोबाइल से वीडियोग्राफी कर रहे थे. तभी गांव के राज किशोर पुत्र रक्षपाल पुत्र राजेश्वर, संतोष पुत्र जबर सिंह, रवि पुत्र भूरे और चार अज्ञात लोगों ने जेई व उनकी टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनका मोबाइल छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया गया.
अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगाई गुहार
जेई ने बताया कि सभी लोगों ने मारपीट करते हुए सरकार के कार्य में बाधा डाली, जिसके चलते कोतवाली पटियाली में चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है. वहीं अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि ऐसे अभियानों के तहत उनके सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, जिसके चलते उन्हें इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें:- 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट