कासगंजः यूपी में 69,000 शिक्षकों की 2019 से लंबित चली आ रही भर्तियों में 31,277 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता न्यायालय के आदेश पर साफ हो गया. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में आज 95 शिक्षकों को प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस दौरान 11 शिक्षक अनुपस्थित रहे.
नवनियुक्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद कासगंज के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार शर्मा एवं जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त 106 शिक्षकों में से 95 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. प्रभारी मंत्री ने बताया कि 11 शिक्षकों में से कुछ के प्रमाण पत्र संदिग्ध हैं तो कुछ अनुपस्थित रहने के कारण प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सके.
37,723 बकाया शिक्षकों की भर्ती के सवाल पर प्रभारी मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि इन भर्तियों के बाद अगले चरण में बकाया शिक्षकों की भी भर्तियां शुरू हो जाएगी. वहीं शिक्षामित्रों के समायोजन के विषय में प्रभारी मंत्री ने बताया कि 31,277 शिक्षको की भर्ती में 6000 ऐसी नियुक्तियां हैं जो पहले से शिक्षक हैं.